DU Admissions 2019: इस दिन से शुरू होंगे एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट, चेक करें शेड्यूल

Tuesday, Jun 11, 2019 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए बहुत से स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एट्रेंस टेस्ट 30 जून से शुरू होंगे। एंट्रेंस टेस्ट 6 जुलाई तक चलेंगे। बता दें कि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी डीयू के एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन कराएगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 11 अंडरग्रैजुएट कोर्सेज हैं जिनमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली बार अपनी महिला छात्रों के लिए ओपन डे सेशन का आयोजन किया था।

ये है शेड्यूल
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 जून से शुरू होगा, जबकि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 17 जून से शुरू होगा। वहीं अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 20 जून को निकाली जाएगी। जबकि दूसरी कट ऑफ लिस्ट 25 जून को जारी होगी, वहीं थर्ड कट ऑफ लिस्ट 29 जून को निकाली जाएगी। इसके बाद चौथी और पांचवीं कट ऑफ लिस्ट क्रमश: 4 जुलाई और 9 जुलाई को जारी की जाएगी।

 

Riya bawa

Advertising