दिल्ली विश्वविद्यालय में शुरु हो वाली है दाखिला प्रक्रिया,दाखिला पोर्टल पर ऑनलाइन जानकारी लें छात्र

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में  19 जून को पहली कटऑफ जारी होगी। इसी के साथ दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि इससे पहले छात्रों को दाखिला पोर्टल पर ऑनलाइन इस संबंध में जानकारी लेनी होगी। साथ ही मूल दस्तावेज भी तैयार रखने होंगे। करीब करीब दस ऐसे कागजात हैं जिनकी दाखिले के समय जरूरत पड़ेगी। सबसे खास बात इन दस्तावेज की फोटो कॉपी भी छात्रों के पास होनी चाहिए। ध्यान रखें कि यह दस्तावेज स्वयं सत्यापित जरूर हों। 

PunjabKesari

ऐसे होंगे ऑनलाइन दाखिले

1.डीयू में कटऑफ आने के बाद छात्रों को कॉलेज व कोर्स का चयन ऑनलाइन ही करना है। लिहाजा उन्हें स्नातक दाखिला पोर्टल पर पंजीकृत ई-मेल आईडी का प्रयोग करना होगा।  
2. छात्र दाखिला फॉर्म का प्रिंट आऊट व जरूरी दस्तावेज लेकर कॉलेज पहुंचे। जहां कटऑफ का केलकुलेशन व दस्तावेज की जांच की जाएगी।   
3. एक सेट मूल व स्वयं सत्यापित दस्तावेज की फोटोकॉपी का दूसरा सेट लेकर कॉलेज पहुंचे।  
4. यूजी पोर्टल पर कॉलेज दाखिले की मंजूरी देगा। फिर पोर्टल पर लॉग इन कर छात्र को पेमेंट विकल्प पर ऑनलाइन फीस जमा करना होगा। 
5. छात्रों को ध्यान रखना होगा कि फीस भुगतान करने के बाद ही कॉलेज छात्र का दाखिला पक्का करेगा।  
6. इस बार विद्यार्थी पोर्टल पर जाकर स्वयं अपना दाखिला रद कर सकेंगे। फिर उन्हें कैंसल फीस की स्लिप का प्रिंट आउट लेकर जमा कराना होगा। जहां से वह अपने मूल दस्तावेज वापस लेना चाहते हैं।  
7. यदि किसी विद्यार्थी ने कॉलेज में फीस का अतिरिक्त भुगतान किया होगा तो बाकी पैसा खाते में पहुंच जाएगा।  


PunjabKesari

 

दाखिले के समय जरूरी दस्तावेज  

. दसवीं बोर्ड परीक्षा का सर्टीफिकेट।  
. दसवीं की मार्कशीट। 
. 12वीं का मार्कशीट। 
. बारहवीं का प्रोविजनल या ओरिजनल सर्टिफिकेट। 
 . चरित्र प्रमाण पत्र (हालिया जारी)। 
. बोर्ड या यूनिवर्सिटी से माइग्रेशन या स्कूल ट्रांसफर सर्टीफिकेट।  
. स्वप्रमाणित दो से चार पासपोर्ट साइज फोटो। 
. छात्र के नाम जारी एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/कश्मीरी विस्थापित/सीडब्ल्यू का सर्टिफिकेट। 
. छात्र के नाम जारी ओबीसी सर्टीफिकेट (नॉन-क्रीमी लेयर के लिए), जाति केंद्रीय सूची में होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News