डीयू दाखिला: ओबीसी फीस को लेकर छात्र संगठनों का प्रदर्शन

Wednesday, Jun 12, 2019 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिए चल रही दाखिला प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए छात्रों ने मंगलवार को आर्ट फैकल्टी पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ओबीसी के छात्रों से ज्यादा फीस ली जा रही है। प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने छात्र कल्याण डीन (डीएसडब्ल्यू) राजीव गुप्ता से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।  

प्रतिनिधिमंडल में आईसा के अमरजीत सिंह, एसएफआई से सुमित कटारिया, केवाईएस से हरीश गौतम, बुशरा व सांद्र शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने अपने मांगों पर तीन दिन सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर प्रदर्शन को और तेज करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ओबीसी छात्रों से बड़ी हुई फीस ली जा रही है। जबकि इस बार आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) कोटा के तहत भी छात्रों का दाखिला लिया जा रहा है। दोनों ही श्रेणियों के लिए मान्य होने के लिए पारिवारिक आय आठ लाख से कम होनी चाहिए।

इसके बावजूद  ईडब्ल्यूएस कोटा वाले छात्रों से 300 जबकि ओबीसी कोटा वाले छात्रों से 750 रुपए लिए जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि जब दोनों श्रेणियों में मान्य होने के लिए आर्थिक आधार एक है तो फिर दो अलग-अलग फीस क्यों वसूली जा रही है। छात्रों का यह भी कहना है कि छात्र कल्याण के डीन ने हमारी मांगों को भटकाने की कोशिश की। इसके अतिरिक्त, छात्रों से ली जाने वाली रजिस्ट्रेशन फीस को तुरंत खत्म कर उनसे ज्यादा लिए गए पैसे को वापस देने की भी मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रशासन ने हमें हमारी मांगों पर विचार के लिए सोमवार तक का समय मांगा है। जबकि हमने प्रशासन को अगले तीन दिनों का समय दिया है। अगर तीन दिनों में इस पर कोई सकारात्मक कार्य नहीं हुआ तो हम प्रदर्शन को और तेज करेंगे।

Riya bawa

Advertising