फॉर्म जमा करने के बाद नहीं किया जा सकेगा बदलाव

Tuesday, May 22, 2018 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में जारी दाखिला आवेदन प्रक्रिया के बीच डीयू के अधिकारियों ने आवेदन करने वाले छात्रों को चेताया है कि वह सावधानीपूर्वक फॉर्म भरें। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक बार जमा होने और फीस जमा होने के बाद इस फॉर्म में कोई भी सुधार या बदलाव नहीं किया जा सकेगा। 

डीयू अधिकारियों के अनुसार एक बार आवेदन फॉर्म की फीस जमा कर फॉर्म जमा कर देंगे, तो उसमें कोई भी बदलाव नहीं कर सकेंगे। आवेदन पेज पर भी यह जानकारी दी गई है। 

ज्यादातर ईमेल फॉर्म में बदलाव को लेकर आए
डीयू की एडमिशन हेल्पलाइन पर करीब 1150 ई मेल्स आ चुके हैं और इनमें से ज्यादातर मेल्स एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव को लेकर ही हैं। डीयू अधिकारियों का कहना है कि छात्र अपना ऑफलाइन फॉर्म बहुत ध्यान से भरें और फॉर्म जमा करने से पहले डबल चेक कर लें। 

pooja

Advertising