डीयू दाखिला : छठी कटऑफ में दाखिले निरस्त कराने का सिलसिला

Thursday, Jul 19, 2018 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए चल रही स्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया में बुधवार से छठी कटऑफ लिस्ट के दाखिले शुरू हुए। छठी लिस्ट से दाखिले के पहले दिन छात्रों का दाखिला लेने से ज्यादा दाखिला निरस्त कराने पर जोर रहा। 

 

छठी लिस्ट से पहले दिन जहां दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या 1349 रही,तो वहीं दाखिला निरस्त कराने वाले छात्रों की संख्या इससे लगभग डेढ़ गुणा ज्यादा 2047 रही। बुधवार शाम तक डीयू में हुए कुल दाखिलों की संख्या 56,212 हो गई थी। चौथी,पांचवी कटऑफ की तरह छठी कटऑफ में भी दाखिले के पहले दिन दाािखला निरस्त कराने वाले छात्रों की संख्या को अधिक देख माना जा रहा है कि डीयू को अभी आगे भी कटऑफ निकालनी पड़ सकती है क्योंकि जिस तेजी से दाखिले निरस्त हो रहे है, उससे कुछ कॉलेजों में जहां दाखिले बंद हो चुके हैं, वहां सीटें खाली होने की संभावना बनी हुई है। 

 

ऐसे में सीटों को भरने के लिए दोबारा कटऑफ निकाली जा सकती है। वीरवार और शुक्रवार को दाखिला निरस्त कराने वाले छात्रों की संख्या से दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या अधिक रहने की संभावना है। 

Punjab Kesari

Advertising