DU Admissions 2020: रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज, डिटेल जानकर करें अप्लाई

Saturday, Jul 18, 2020 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से  शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुकी है। एेसे में जिन छात्रों ने अभी तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। डीयू की एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही करता है।

पहले 4 जुलाई 2020 को रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दिया है यानी आज आवेदन करने का आखिरी दिन है। इच्छुक और योग्य छात्र आवेदन करना चाहते है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

डीयू फीस
-छात्रों को एक बार आवेदन फीस देनी होगी। मेरिट बेस्ड कोर्सेज के लिए फीस 250 रुपये है।
-अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये है। 
-ईसीए या स्पोर्ट्स कोटा के तहत आवेदन करने वालों के लिए 100 रुपये और एंट्रेंस बेस्ड परीक्षा के लिए 750 रुपये जनरल कैटेगरी के लिए और रिजर्व कैटेगरी के लिए 300 रुपये है।

एेसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  
 

Riya bawa

Advertising