Delhi University: फिर से बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, 750 है एंट्रेंस फीस

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली- दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि  पहले आवेदन करने की तारीख 4 जुलाई थी वहीं अब 18 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

PunjabKesari

इस साल सिर्फ ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए 3,25,946 आवेदन आए हैं। एमफिल और पीएचडी कोर्सेज के लिए 1,28,833 औप पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए 22,701 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

एग्जाम फीस
छात्रों को एक बार आवेदन फीस देनी होगी। मेरिट बेस्ड कोर्सेज के लिए फीस 250 रुपये है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 100 रुपये है।

ईसीए या स्पोर्ट्स कोटा के तहत आवेदन करने वालों के लिए 100 रुपये और एंट्रेंस बेस्ड परीक्षा के लिए 750 रुपये जनरल कैटेगरी के लिए और रिजर्व कैटेगरी के लिए 300 रुपये है।

एेसे करें आवेदन
सबसे पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
‘admissions 2020’ पर क्लिक करें.
 'UG/PG or MPhil PhD portal 2020', में से जो कोर्स आप करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
'new registration' टैब पर क्लिक करें और मांगी गई सभी डिटेल्स को ध्यान से भरें.
 फिर फीस का भुगतान करें.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News