DU admission 2020: एडमिशन को लेकर NTA ने जारी किया नोटिस, पढ़े डिटेल

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के कहर के कारन सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए है। ऐसे में अब अप्रैल का महीने के साथ-साथ देशभर में यूजी, पीजी व अन्य कोर्सेज में एडमिशन की हलचल भी शुरू होने लगी है। अब दिल्ली यूनिवर्सिटी  में नए सत्र में एडमिशन को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नया नोटिस जारी किया है।

Over 23,000 students take admission in Delhi University (DU) after ...

गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाला एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है। एडमिट कार्ड भी एनटीए ही जारी करता है। इसके लिए एनटीए ने कुछ समय पहले शेड्यूल भी जारी किया था। कोरोनावायरस महामारी के कारण दिल्ली विवि नए सत्र के लिए यूजी, पीजी, एमफिल व पीएचडी कोर्सेज में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर रहा है।

ये है नया नोटिस 
नए नोटिस में एनटीए ने बताया है कि 'डीयू द्वारा 3 अप्रैल को जारी विज्ञप्ति के आधार पर DUET 2020 की तारीखों में भी बदलाव किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख और परीक्षा की तारीख के संबंध में बाद में नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। इस संबंध में सभी अपडेट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर डाले जाएंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News