DU Admission 2019 : इंग्लिश ऑनर्स में सबसे ज्यादा आवेदन

Monday, Jun 10, 2019 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरे जोरों पर है। सभी छात्र अपना दाखिला सुनिश्चित करवाने के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने में लगे हुए हैं और करीब साढ़े तीन लाख से अधिक छात्र अपना आवेदन करवा भी चुके हैं लेकिन अभी तक सबसे ज्यादा आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या इंग्लिश ऑनर्स में है। बता दें कि अभी तक बी.ए. ऑनर्स इंग्लिश में करीब 92346 छात्रों ने आवेदन किया है।पिछले कुछ सालों से यदि आंकडों को देखा जाए तो छात्रों की रुचि बी.ए. ऑनर्स इंग्लिश के प्रति काफी बढ़ी है।

हर साल इंग्लिश ऑनर्स में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है। छात्र चाहे आर्ट्स से हो या फिर साइंस और कॉमर्स से लेकिन उनकी पहली पसंद इंग्लिश ऑनर्स होती जा रही है जिसके चलते इस विषय में दाखिला लेने के लिए प्रतियोगिता भी कड़ी हो गई है। बात यदि टॉप 5 विषयों की करें तो टॉप पांच में पहले पायदान पर इंग्लिश ऑनर्स है, वहीं दूसरे स्थान पर पोलिटिकल साइंस ऑनर्स, तीसरे नंबर पर बीए प्रोग्राम ऑनर्स, चौथे पर इकोनोमिक्स ऑनर्स व पांचवे पर हिस्ट्री ऑनर्स हैं। छात्रों के पसंदीदा टॉप 5 विषयों में से जहां बी.ए. आनर्स पोलिटिकल सांइस में कुल 83504 छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं बी.ए. ऑनर्स प्रोग्राम मेेें 80967 छात्रों ने आवेदन किया है। जबकि बी.ए. ऑनर्स इकोनोमिक्स में 80277 व बी.ए. ऑनर्स हिस्ट्री में 76635 छात्रों ने आवेदन किया है। यह संख्या अभी ओर भी बढ़ सकती है क्योंकि डीयू में आवेदन करने की आखिरी तिथि 14 जून है।

bharti

Advertising