DU Admission 2019: चौथी कटऑफ से पहले दिन दाखिलों की रफ्तार रही धीमी

Tuesday, Jul 16, 2019 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2019-20 में स्नातक पाठ्यक्रमों के दाखिले की प्रक्रिया में सोमवार को चौथी लिस्ट से दाखिले का पहला दिन था। चौथी लिस्ट से दाखिले के पहले दिन दाखिला लेने वालों की संख्या अन्य लिस्ट के मुकाबले कम रही। इसके पीछे डूटा द्वारा वीसी के खिलाफ बुलाया गया धरना और हड़ताल की घोषणा रहें। 

डूटा की हड़ताल की घोषणा के चलते बहुत से छात्र पहले दिन दाखिला लेने के लिए पहुंचे ही नहीं। सोमवार रात नौ बजे तक डीयू में कुल 58,558 दाखिले हो चुके थे। जबकि तीसरी कटऑफ के अंत तक कुल 54,146 दाखिले हो चुके थे। यानि पहले दिन कुल 4412 दाखिले हुए। वहीं सोमवार तक दाखिला विड्राल कराने वाले छात्रों की संख्या 1577 पहुंच गई,जो तीसरी लिस्ट में 1290 थी। 

इस तरह पहले दिन 287 छात्रों ने दाखिला विड्रोल किया। वहीं डूटा के बैनर तले सुबह से शिक्षक डीयू वीसी कार्यालय के सामने जमा होने लगे और धरना शुरू किया। यह धरना डूटा ने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के रोस्टर के नाम पर एडहॉक शिक्षक भर्ती में मनमानी, प्रमोशन,तदर्थ शिक्षकों के मुद्दे को लेकर बुलाया था। 

Riya bawa

Advertising