DU Admission 2019 : आवेदन का आंकड़ा 3 लाख पार

Thursday, Jun 13, 2019 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया में इसबार बढ़ी संख्या में छात्रों द्वारा आवेदन किया जा रहा है। आलम यह है कि बुधवार रात साढ़े आठ बजे तक 3,09,689 छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन कर लिया है। इनमें से एक लाख 98 हजार 947 आवेदक अपनी फीस का भुगतान कर अपना पंजीकरण पक्का कर चुके है। पंजीकरण कराने वाले छात्रों में गैर आरक्षित वर्ग के 1,21,058 छात्र शामिल है। जबकि ओबीसी वर्ग के  39,493 छात्र है,वहीं एससी वर्ग के 27,380 छात्र और एसटी वर्ग के 5607 छात्र है। निम्न आय वर्ग के 5411 छात्र है। वहीं बात स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की बात करें तो आवेदन का आंकड़ा 96,293 पहुंच चुका है।

ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाने की निंदा
दिल्ली विश्वविद्यालय के मुक्त शिक्षा विद्यालय (एसओएल) द्वारा ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाने की क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने निंदा की है। संगठन का कहना है कि एसओएल ऐसा संस्थान है,जहां पर बहुसंख्यक वंचित घरों से आने वाले छात्रों को रेगुलर कालेजों में एडमिशन नहीं मिलने पर दाखिला दिया जाता है। डीयू एवं एसओएल प्रशासन के खिलाफ छात्र पिछले कई सालों से कॉलेज की संख्या बढ़ाने और उन्हें मुहैया कराई जाने वाली कक्षाओं में बढ़ोतरी करने के लिए आंदोलनरत है। 

bharti

Advertising