DU Admission 2019: पीजी, एमफिल और पीएचडी में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया लगातार खिंचती दिखाई दे रही है। अदालत के आदेश के बाद डीयू पहले ही स्नातक पाठ्यक्रमों की अंतिम तिथि को 22 जून तक बढ़ा चुका है। अब डीयू ने स्नातकोत्तर (पीजी), एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 जून कर दिया गया है। पहले इन पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून थी। इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) ने भी सोमवार को डीयू प्रशासन को ज्ञापन देकर पीजी पाठ्यक्रमों की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की थी।

PunjabKesari

डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह का कहना है कि डूसू ने प्रशासन के समक्ष वेबसाईट में आखिरी दो दिन समस्या आने की वजह से कई छात्रों के रजिस्ट्रेशन न कर पाने के समस्या को रखा है। वहीं सोमवार को डीयू में दाखिले के लिए बनी स्थाई समिति की बैठक शाम चार बजे हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में न्यूनतम योग्यता पात्रता को पिछले साल 2018-19 की तरह ही कर दिया गया। विद्वत परिषद (एसी) सदस्य डॉ. रसाल सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश की पृष्ठिभूमि में स्टैंडिंंग कमेटी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा शाखा की तरह ही एक अलग दाखिला शाखा बनाने की संस्तुति भी भेजी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News