DU Admission 2019: एडमिशन से पहले इन दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच

Wednesday, May 29, 2019 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई , आईसीएसई बोर्ड और कई अन्य राज्य बोर्ड की ओर से भी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जा चुके है। ऐसे में बहुत सारे स्टूडेंट्स डीयू में एडमिश्न लेकर अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते है। लेकिन  अभी तक डीयू की एडमिश्न प्रकिया शुरु नहीं हुई है। सभी स्टूडेंट्स इस बात को लेकर परेशान भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि डीयू में एडमिशन प्रकिया 1 जून से शुरु हो जाएगी। इस बार दिल्ली यूर्निवर्सिटी ने एडमिश्न प्रकिया को लेकर कई बड़े बदलाव किए है। इनमें से एक है कि डीयू ने पहली बार कॉलेजों में एडमिशन के लिए दस्तावेजों का फारेंसिक टेस्ट शुरू करने का फैसला किया है। 

दिल्ली विश्वविद्यालय  इस साल अपने कॉलेजों में एडमिशन देने से पहले छात्रों की मार्कशीट और दूसरे एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स की जांच कराएगा। डीयू ने इसी साल यह फैसला लिया ह।  प्रशासन का तर्क है कि कोई फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल न कर सके इसलिए यह फैसला लिया गया है। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को एडमिशन कमेटी की बैठक के बाद डीयू से संबद्ध कॉलेजों दिए गए निर्देशों में कहा है कि उनके कॉलेज में दाखिला लेने के इच्छुक जो छात्र कट ऑफ में चयनित हों, उनके दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच जरूर कराई जाए। डीयू ने कहा है कि वह कॉलेजों को उन एजेंसी की सूची भी देगा जो कॉलेजों के लिए फॉरेंसिक जांच कराएगी

ये दस्तावेज जांचे जाएंगे
10thवीं बोर्ड की सर्टिफिकेट
12वीं क्लास की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र (यदि अप्लाई किया है)
इनकम सर्टिफिकेट (OBC के लिए)
बीते तीन सालों के स्पेार्ट सर्टिफिकेट (यदि अप्लाई किया है)
एक्स्ट्रा कॅरिकुलर सर्टिफिकेट

bharti

Advertising