DU Admission 2019 : 23 मई के बाद जारी होंगे एडमिशन फॉर्म

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य राज्यों के भी बोर्ड परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। रिजल्ट आने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने करियर में आगे बढ़ने और कॉलेज में एडमिश्न लेने का सोच रहे है। ऐसे में डीयू में एडमिश्न लेने की इच्छुक स्टूडेंट्स का इंतजार और बढ़ सकता है।  डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के अनुसार अब आवेदन फॉर्म केवल अगले सप्ताह के मध्य में उपलब्ध होंगे। पहले बताया जा रहा था कि डीयू में एडमिशन प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो जाएगी। शनिवार को डीयू के प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणामों के कारण गुरुवार से पहले फॉर्म जारी नहीं किए। ऐसे में 23 मई को नतीजें जारी होने के बाद ही डीयू के लिए एडमिश्न फार्म जारी किए जाएगा। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई अधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। 
PunjabKesari
गुप्ता ने कहा कि अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए प्रवेश प्रक्रिया अलग-अलग शुरू होगी।उन्होंने कहा पीजी कोर्सेज के लिए फॉर्म 21 मई तक निकल सकते हैं। वहीं अगले दो-तीन दिनों में मास्टर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जबकि ज्यादातर यूजी कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी, विश्वविद्यालय बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्तीय निवेश विश्लेषण), बीटेक जैसे कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगाय़ (आईटी और मैथमेटिकल इनोवेशन), बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीए (ऑनर्स) मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन, 5-वर्षीय पत्रकारिता कोर्सेज होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News