DU 8th Cut-Off List 2019: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने जारी की 8वीं कटऑफ, जल्द करें चेक

Tuesday, Aug 27, 2019 - 11:25 AM (IST)

नई द‍िल्‍ली: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने आठवीं कटऑफ ल‍िस्‍ट जारी कर दी। इस कटऑफ के अनुसार BA (ऑनर्स) इकोनॉमिक्‍स, BA (ऑनर्स) इंग्‍ल‍िश, B.Com की कुछ सीटें अब भी खाली हैं। इसके तहत 27 और 28 अगस्त को स्नातक में छात्र दाखिले ले सकेंगे। इससे संबंधित सारी डीटेल्स स्टूडेंट्स इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

ये हैं कटऑफ 
-हिंदू कॉलेज में, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र 97.62 प्रतिशत की कट-ऑफ पर उपलब्ध है, जबकि दौलत राम कॉलेज में, यही कोर्स 95.75 प्रतिशत की कट-ऑफ पर उपलब्ध है। 
 
-श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम अंक 98.62 प्रतिशत आंका है, जबकि किरोड़ीमल कॉलेज ने 97 प्रतिशत अंक का स्‍तर बनाए रखा है। 

-रामजस कॉलेज (Ramjas college) में बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री और बी.कॉम (ऑनर्स) कोर्स के लिए सीटें खाली हैं। हिन्‍दू कॉलेज (Hindu college) में B.Com (ऑनर्स) में सीटें खाली हैं, अपनी कटऑफ में हल्‍की सी कटौती करते हुए हिन्‍दू कॉलेज ने 97.37 प्रतिशत रखा है। गार्गी कॉलेज (Gargi College) के अन्‍य कोर्स, जैसे क‍ि बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, बी.कॉम में भी सीटें खाली हैं। 
 

Riya bawa

Advertising