अभी 6 हजार सीटों पर दाखिले का मौका

Friday, Jul 13, 2018 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए चल रही स्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया में 5वीं कटऑफ से दाखिले के पहले दिन का नजारा बिल्कुल चौथी कटऑफ के पहले दिन जैसा रहा। जिस तरह से चौथी कटऑफ लिस्ट से दाखिले के पहले दिन ही दाखिला कैंसिल कराने पर छात्रों का जोर दिखाई दिया था, उसी तरह 5वीं कटऑफ के 5वें दिन वीरवार को भी देखने को मिला। इस सत्र में दाखिला रद्द कराने का सबसे बड़ा आंकड़ा 3067 वीरवार को रहा। वहीं डीयू में कुल दाखिला लेने वाले छात्रों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया। अब अगले दो दिन में बची हुई 6 हजार सीटों के भी भर जाने की संभावना है, यदि ऐसा होता है तो फिर आगे कोई कटऑफ जारी नहीं होगी।


 
वहीं अब पसंद के कॉलेज में नाम आने पर छात्र अपना दाखिला कैंसिल कराकर पसंद के कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी में है। इसी के चलते वीरवार को दाखिला कैंसिल कराने वाले छात्रों की संख्या पहले दिन दाखिला लेने वाले छात्रों से अधिक रही। पहले दिन जहां कुल 1964 रही थी,तो दाखिला कैंसिल कराने वाले छात्रोंकी संख्या तीन हजार को पार कर गई और 3067 तक पहुंच गई। वहीं वीरवार को कुल 3375 दाखिले स्वीकृत किए गए। इस तरह वीरवार को कुल दाखिलों की संख्या  50,279 पहुंच गई। दाखिला कैंसिल कराने वाले छात्र अब अगले दो दिनों में अपनी पसंद के कॉलेजों में दाखिला लेंगे।

pooja

Advertising