DU 2019: दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी,98.50 प्रतिशत के साथ लेडी श्रीराम कॉलेज की कटऑफ सबसे हाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। बता दें कि इस बार दूसरी कटऑफ में औसतन 0.25 प्रतिशत से लेकर तीन फीसदी तक की कमी आई है। दूसरी कटऑफ के अनुसार नॉर्थ कैम्पस के कॉलेजों में कला के ज्यादातर पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग के छात्रोंं के लिए दाखिले बंद हो गए हैं। दूसरी कटऑफ में सबसे ऊंची कटऑफ लेडी श्रीराम कॉलेज फोर वुमेन (एलएसआर) ने बीए प्रोग्राम (इतिहास और राजनीतिक शास्त्र) की 98.50 प्रतिशत जारी की है जो पहली कटऑफ से 0.25 की कम है,पहली कटऑफ 98.75 की जारी की गई थी। 

PunjabKesari

वहीं, ओवर आल कटऑफ की बात करें तो यह 0.50 प्रतिशत नीचे आई है। पहली कटऑफ हिन्दू कॉलेज ने 99 प्रतिशत पर बीए ऑनर्स राजनीतिक शास्त्र की जारी की थी,जिसमें पहली कटऑफ में ही दाखिले भर गए। वहीं हिंदू कॉलेज ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की 98.25 फीसद कटऑफ जारी की है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में दाखिले बंद हो गए हैं, जबकि बी.कॉम ऑनर्स की कटऑफ में 0.50 की कमी करते हुए 98 प्रतिशत तय की है। 

हिंदू कॉलेज में सात पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद हो गए हैं। इनमें बीए ऑनर्स अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, संस्कृत और समाज शास्त्र शामिल हैं। कॉलेज ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की कटऑफ 98.25 प्रतिशत और बी.कॉम ऑनर्स की 97.75 प्रतिशत तय की है। हंसराज कॉलेज ने बीए ऑनर्स हिंदी, इतिहास और संस्कृत में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए दाखिले बंद कर दिए हैं। 

कॉलेज ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की 98 प्रतिशत कटऑफ जारी की है जो पहली कटऑफ से 0.50 प्रतिशत कम है। बीए ऑनर्स अंग्रेजी की कटऑफ 96.75 प्रतिशत तय की गई है जो पहली कटऑफ से 0.50 प्रतिशत कम है। कॉलेज ने बी.कॉम ऑनर्स की कटऑफ में 0.75 फीसद की कमी करते हुए 97.50 फीसद जारी की है। किरोड़ीमल कॉलेज में दूसरी कटऑफ में बीए ऑनर्स भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र और संस्कृत बंद हो गए हैं।

 कॉलेज ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की 98 प्रतिशत, हिंदी की 88.50 प्रतिशत, बी.कॉम की 97.25 प्रतिशत और बी.कॉम ऑनर्स की 97.75 प्रतिशत कटऑफ तय की है। रामजस कॉलेज ने दूसरी कटऑफ में बीए ऑनर्स मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी व राजनीतिक शास्त्र और बी.कॉम में दाखिले बंद हो गए हैं। कॉलेज ने बीए हिंदी ऑनर्स की 80 प्रतिशत, दर्शनशास्त्र की 87 प्रतिशत और बीकॉम ऑनर्स की 94.50 प्रतिशत तय की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News