DU 2019: एडमिशन के लिए 1 अगस्‍त को जारी होगी छठवीं कटऑफ लिस्‍ट, Direct लिंक से करे चेक

Tuesday, Jul 30, 2019 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का दौर चल रहा है। इसी के चलते दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए एक अगस्‍त को छठवीं कटऑफ लिस्‍ट जारी होगी। इसके तहत एक से तीन अगस्‍त तक एडमिशन प्रकिया चलेगी।  वहीं अगर फिर भी सीटें खाली रह जाती हैं तो सातवीं कटऑफ लिस्‍ट भी घोषित होगी। सातवीं कटऑफ के मुताबिक 6 से 8 अगस्त तक एडमिशन लिए जाएंगे। 

बता दें कि पांचवी लिस्‍ट के तहत 61500 सीटों के लिए 64 हजार प्रवेश हो चुके हैं। अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट  du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां से दाखिला से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय कुल 90 कॉलेजों द्वारा अलग-अलग कट-ऑफ जारी की जाएगी। 

जनरल कैटिगरी के लिए सीटें कम हैं लेकिन रिजर्व्ड कैटिगरी खासतौर पर एसटी, कश्मीरी माइग्रेंट्स, पीडब्ल्यूडी के लिए कई सीटें खाली हैं। वहीं डीयू कल यानी कि 30 जुलाई को रिजर्व्ड कैटिगरी की खाली सीटों के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी। 

Riya bawa

Advertising