DTC बस ड्राइवर का बेटा बना सरकारी स्कूलों का टॉपर

Sunday, May 27, 2018 - 12:27 PM (IST)

नई दिल्ली:  सरकार के स्कूलों में विज्ञान वर्ग से 97 प्रतिशत अंक पाने वाले प्रिंस कुमार ने टॉप किया है। वह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में कार्यरत ड्राइवर के बेटे हैं। राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय द्वारका सेक्टर-10 से पढ़ाई करने वाले प्रिंस को 500 में 485 नंबर मिले हैं। दूसरे नंबर पर कामर्स वर्ग में भारती राघव हैं जिन्हें 500 में 481 नंबर प्राप्त हुए हैं। वहीं,कामर्स वर्ग में ही प्राची प्रकाश को भी 500 में 481 नंबर प्राप्त हुए हैं। तीसरे नंबर पर कला वर्ग की चित्रा कौशिक हैं जिन्हें 500 में 478 नंबर प्राप्त हुए हैं।  सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में दिल्ली सरकार के स्कूलों ने पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष रिजल्ट 88.27 प्रतिशत था जो इस वर्ष 90.64 फीसदी पर पहुंच गया है। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में 2.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस बार भी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मार ली है। 94.1 प्रतिशत लड़कियों ने इस बार परीक्षा उत्तीर्ण की है,जबकि उत्तीर्ण होने वाले लड़कों का प्रतिशत 85.98 फीसदी है। 

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस साल भी प्राइवेट स्कूलों से आगे रहा है। सरकारी स्कूलों के छात्रों व अध्यापकों ने अपने पिछले साल के रिजल्ट से भी 2.37 प्रतिशत ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी,बीजेपी व पीएम द्वारा बाधा खड़ी करने के बावजूद सरकारी स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के 168 स्कूलों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। 

वहीं,पिछले वर्ष शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले स्कूलों की संख्या 112 थी। 638 सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस बार 90 प्रतिशत रहा है। जबकि पिछले वर्ष ऐसे स्कूलों की संख्या 554 थी। इस बार दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12वीं में 112,826 छात्र शामिल हुए। इसमें 102,260 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। इस बार राजकीय प्रतिभा विद्यालयों का परीक्षा फल 99.79 प्रतिशत रहा है। 

bharti

Advertising