DSSSB Recruitment 2020: PGT समेत 700 पदों पर निकली भर्तियां, 13 फरवरी है अंतिम तिथि

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक समेत 700 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -700 पदो
पद का नाम 
शिक्षक, गाइडेंस काउंसलर
पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों- 394 पद   
एजुकेशनल और वोकेश्नल गाइडेंस काउंसलर- 316 पद 

ये है महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू -14 जनवरी 2020
आवेदन की अंतिम तिथि- 13 फरवरी 2020

शैक्षणिक योग्यता 
-पीजीटी शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए।  
-ईवीजीसी पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास मनोविज्ञान में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही गाइडेंस और काउंसिलिंग में डिप्लोमा भी होना चाहिए।

आवेदन शुल्क 
उम्मीदवार को 100 रुपये फीस देनी होगी- महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी और पूर्व सैन्यकर्मियों को फीस नहीं देनी है।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में एक या दो टियर की परीक्षा आयोजित की जा सकती है, इसके अलावा पद के आधार पर स्किल टेस्ट भी लिया जा सकता है। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट  dsssbonline.nic.in  पर अप्लाई कर सकते है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News