हर ड्रीम क्वीन्स वैली स्कूल ने कक्षा 3 में 5 छात्रों का प्रमोशन रोका

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 02:37 PM (IST)

द्वारका: सेक्टर 11 स्थित हर ड्रीम क्वीन्स वैली जूनियर स्कूल ने कक्षा 2 में पढ़ चुके 5 बच्चे जीविका चाहर, आकृति, काव्या, गीतिका, अंशिका कुमार को कक्षा 3 में प्रमोशन देने से इंकार कर दिया। स्कू ल का कहना है कि शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार इन बच्चों को द्वारका सेक्टर -8 स्थित क्वीन्स वैली स्कूल (मैन) के कक्षा 3 में रिटेन नहीं कर सकता।

 

स्कूल का कहना है निदेशालय ने 27 जुलाई 2018 को जारी किए सर्कुलर में कहा है कि कक्षा 2 से ऊपर निजी स्कूलों में दाखिला ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत बंद हो गए हैं। शिक्षा निदेशालय सिर्फ नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले ऑफलाइन या ऑनलाइन कंडक्ट कराएगा। अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराते हुए भेजे गए पत्र में कहा है कि इससे पहले भी जूनियर स्कूल्स में पढ़ रहे बच्चों को मैन स्कूल में प्रमोशन मिलता रहा है। जैसे- बाराखम्बा स्थित मॉडर्न स्कूल अपने जुनियर स्कूल रघुवीर सिंह जूनियर मॉडर्न स्कूल से ईडब्ल्यूएस कोटे के बच्चों को प्रमोशन देता रहा है। क्वीन्स वैली स्कूल द्वारा किया गया फैसला गलत है सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइड लाइन्स का स्कूल ने हनन किया गया। इसलिए स्कूल को अभिभावकों को भेजे गए सकुर्लर को वापस लेना पड़ेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News