DRDO में नौकरी का सुनहरा मौका, बिना एग्जाम दिए इन पदों पर होगा सीधा सेलेक्शन

Saturday, Nov 28, 2020 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्ली: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) इंजीनियरिंग विषयों में स्कॉलर (JRF) के जूनियर रिसर्च फेलोशिप के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना एग्जाम दिए सीधे इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 4 से 11 जनवरी के बीच होगा।

जेआरएफ पद पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 31000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। डीआरडीओ कुल 16 जेआरएफ सीटों पर सीधी भर्ती का आयोजन करने जा रहा है। भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक (BE / B. Tech) में स्नातक की डिग्री में पास होना अनिवार्य है।  इसके साथ ही अभ्यर्थी को नेट/गेट परीक्षा भी पास होना चाहिए या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

इंटरव्यू 4 जनवरी से 11 जनवरी 2021 सुबह 11 बजे से विहिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट, वहान्नगर, अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के पास आवेदन पत्र और जरूरी मार्क्शीट, फोटो आईडी कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए।

रिक्त पदों की जानकारी

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 6 सीटें
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग - 3 सीटें
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग -  3 सीटें
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग -  4 सीटें

rajesh kumar

Advertising