क्या आपको पता है इन फूड आइटम्स के अंग्रेजी नाम
punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 07:46 PM (IST)

नई दिल्ली : हम में से बहुत सारे लोग चाहते है कि वह भी बाकी लोगों की तरह अग्रेंजी बोले लेकिन कई बार शब्दों का सही ज्ञान ना होने के कारण हम अपनी बात सही तरीके से दूसरों को नहीं बता पाते । हम रोजाना जिन फूड आइटम्स का यूज करते हैं, उनकाे नाम अगर कोई अंग्रेजी में पूछे तो हमें पता ही नहीं होता और कई बार शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। ऐसे बहुत से फूड हैं जिनका हिंदी नाम सबको पता है लेकिन अंग्रेजी नाम कम लोग ही जानते हैं। हम बता रहे हैं रोजमर्रा में यूज होने वाले फूड आइटम्स के अंग्रेजी नाम।
टिण्डा एप्पल गार्ड Apple gourd
अरबी केलोकैशिया रुट्स colocasia roots
तेजपत्ता बे लीफ Bay leaf
हींग एेसेफोटिडा Asofoetida
खसखस पॉपी सीड्य Poppy seeds
मखाना फॉक्स नट्स Fox nuts
तोरई रिज गार्ड Ridged gourd
आंवला गूसबैरी Goose berry
साबूदाना टापियोका सागो Tapioca sago
बड़ी इलाइची ब्लैक कार्डमॉम Black cardamom
सेंधा नमक रॉक साल्ट Rock salt
परवल पॉइन्टेड गॉर्ड Pointed gourd
चीकू सैपोडिला Sapodilla
दालचीनी सिनमॉन Cinnamon
तुलसी होली बेसिल Holy basil