12वीं के बाद करें यह कोर्स, भविष्य होगा उजवल

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्लीः अकसर स्टूडेंट्स के दिमाग में 12वीं के बाद कोर्स को लेकर बहुत सारी बातें चलती हैं कि कौन सा कोर्स करें, किसका स्कोप ज्यादा है, कैसे करें, इन सभी बातों को लेकर वह टेंशन में रहते हैं उन्हे डर होता है कि जो कोर्स वह करने जा रहें हैं वह सही है कि नहीं तो इन सभी टेंशन को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स बताएंगे जिससे आप सफता की ऊंचाईयों को छू सकते हैं।

Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery
अवधि- 5.5 साल
12वीं के बाद एमबीबीएस में स्टूडेंट्स के लिए काफी स्कोप है। कई देशों में इलाज और निदान करने के लिए इन्हे सम्मानित किया गया है। यह चिकित्सा के क्षेत्र में स्नातक  डिग्री है।

Bachelor of Dental Surgery 
अवधि- 4 वर्षों
12वीं के बाद आप इसे करके डेंटिस्ट बन सकते हैं। बीडीएस दंत चिकित्सा में एक पेशेवर डिग्री प्रोग्राम है।

Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery
अवधि - 5.5 साल
यह  स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर है। बीएचएमएस भारत में होम्योपैथिक शिक्षा के क्षेत्र में एक स्नातक की डिग्री है।

Bachelor of Pharmacy 
अवधि- 4 वर्षों
इसके लिए स्टूडेंट्स जीव विज्ञान में कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना
अनिवार्य है।  इसमें फार्मेसी की जानकारी दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News