मध्याह्न भोजन योजना में डिब्बाबंद खाना नहीं

Sunday, Jul 30, 2017 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली : सरकार ने साफ कहा है कि देश के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को पोषक आहार देने के लिए चल रही मध्याह्न भोजन योजना के तहत डिब्बा बंद खाना देना संभव नहीं है। अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण से संबंधित संसदीय समिति को यह जानकारी दी है। समिति ने सरकार से स्कूलों में भोजन पकाने की पूरी व्यवस्था नहीं होने और बच्चों को स्वच्छ एवं पोषक आहार देने के लिए मध्याह्न भोजन योजना के तहत डिब्बाबंद खाना देने की संभावना तलाशने को कहा था। समिति की रिपोर्ट संसद में पिछले सप्ताह पेश की गयी। सरकार ने समिति को भेजे एक जवाब में कहा है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को केवल पका हुआ गर्म भोजन परोसने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गये हैं। मध्याह्न भोजन योजना के तहत डिब्बाबंद खाना देने की अनुमति नहीं हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय भोजन सुरक्षा अधिनियम 2013 में भी यह व्यवस्था है कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को केवल पका हुआ गर्म भोजन परोसा जाए ।
 

Advertising