महिलाओं से ज्यादा पुरुष करते हैं पीएचडी : आंकड़े

Sunday, Apr 15, 2018 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आम धारणा से विपरीत देश में महिलाओं के मुकाबले 21 हजार ज्यादा पुरुष पीएचडी कर रहे हैं। प्रेट्र द्वारा हासिल किये गए पिछले तीन साल के आंकड़ों के मुताबिक पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। वर्ष 2014-15 में देश भर में पीएचडी कार्यक्रम में 1,00,792 छात्रों ने दाखिला लिया था वहीं 2015-16 और 2016-17 में पीएचडी में दाखिला लेने वाले वालों का आंकड़ा बढ़कर क्रमश : 1,09,552 और 1,23,712 हो गया।

आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2014-15 में पीएचडी में महिलाओं के मुकाबले दाखिला लेने वाले पुरुषों की संख्या 21,000 ज्यादा थी। इसी तरह इसके बाद के सालों में यह आंकड़ा बढ़कर क्रमश : 21,688 और 21,882 हो गया। आंकड़ों में सामने आया कि पीएचडी के लिये अधिकतम दाखिले राज्य विश्वविद्यालयों में हुये उसके बाद राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में दाखिले हुए।    
         

bharti

Advertising