तबला एवं हारमोनियम एकम्पनिस्ट पदों के लिए करें अप्लाई

Friday, Jun 22, 2018 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्लीः डायरैक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन गोवा ने लेबोरेटरी असिस्टैंट, तबला एवं हारमोनियम एकम्पनिस्ट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।  सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि  इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

Directorate of Higher Education Goa Recruitment
शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री (म्यूजिक) + 3 साल का एक्सपीरियंस/ ट्रेडिशनल/ प्रोफेशनल आर्टिस्ट विथ एक्सीलेंट एचीवमेंट/12 वीं (साइंस) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |
रिक्त पदों की संख्या - 34 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. लेबोरेटरी असिस्टेंट (Laboratory Assistant)
2. तबला एकम्पनिस्ट (Tabla Accompanist)
3. हारमोनियम एकम्पनिस्ट (Harmonium Accompanist)
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि - 22-06-2018
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 05-07-2018
हार्ड कॉपी पहुंचाने की अंतिम तिथि - 10-07-2018
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिए।
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट / प्रैक्टिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 5,200-20,200 /- रुपए एवं 2,400 /- रुपए ग्रेड पे
पोस्ट 2,3 - 5,200-20,200 /- रुपए एवं 2,800 /-रुपए ग्रेड पे
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई ऑफीशियल वैबसाइट पे जा सकते है वैबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियां भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें |
जरूर देखें - 10 वीं  / 12 वीं पास के लिए सरकारी भर्तियां यहां देखें
नोट - DHE Goa Recruitment से संबंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं दैनिक रोजगार के लिए यहां क्लिक करें 
 ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देखें (DHE Goa Job 2018)
 ऑनलाइन आवेदन यहां करें http://dhe.goa.gov.in

Punjab Kesari

Advertising