शिक्षा निदेशालय ने दिया प्रतिभा विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने का निर्देश

Wednesday, Apr 03, 2019 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और नगर निगम के स्कूलों को अपने संस्थानों के योग्य विद्यार्थियों का राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने का निर्देश दिया। दिल्ली सरकार ने हाशिये पर पड़े तबके के गुणी छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के मकसद ने 1997 में प्रतिभा विद्यालय खोले थे। दिल्ली में 22 प्रतिभा विद्यालय हैं।

 निदेशालय ने एक परिपत्र में कहा है कि सभी सरकारी, निदेशालय के सरकारी सहायता प्राप्त, उत्तर दिल्ली नगर निगम और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे छठी कक्षा में दाखिले के लिए अपने स्कूल के योग्य छात्रों का राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करें। जिन छात्रों ने इन स्कूलों में लगातार दो शैक्षिक वर्ष यानी 2017-18 और 2018-19 में पढ़ा है और पांचवी कक्षा में कम से कम 60 फीसद अंकों से पास हुए हैं, वे प्रवेश परीक्षा देने के लिए योग्य हैं।     

bharti

Advertising