खाली पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति करने के निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्ली : शिक्षा निदेशालय ने राजकीय विद्यालयों और पत्राचार अध्ययन केंद्रों पर खाली शिक्षकों के पदों को भरने के लिए गेस्ट टीचरों की नियुक्ति करने के लिए सभी जिला शिक्षा उप निदशकों को निर्देशित किया है। निदेशालय ने निर्देश दिया है, कि ड्रॉ किए गए पैनल में से मेरिट के आधार पर गेस्ट टीचरों का चयन खाली पदों पर नियुक्ति के लिये करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षकों की कमी की वजह से किसी विद्यालय में छात्रों का भविष्य प्रभावित न हो। बोर्ड परीक्षा में सरकारी विद्यालयों की परफॉरमेंस सुधारने के लिए सरकार काफी मेहनत कर रही है लेकिन शिक्षकों की कमी के चलते यह चुनौती कठिन होती जा रही है। हालांकि निदेशालय ने शिक्षकों की कमी को भरने के लिए सेवानिवृत्त रिसोर्स टीचरों की भी कई स्कूलों में नियुक्ति की है, बावजूद इसके राजकीय विद्यालयों को शिक्षकों की कमी से निजात नहीं मिल सकी है। रिसोर्स शिक्षकों की तय कक्षाओं से ज्यादा के लिए नियुक्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में 28 फरवरी तक शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने और अतिरिक्त कक्षाओं के आयोजन के बावजूद सरकारी विद्यालय में खाली पड़े पदों का विकल्प तय नहीं हो पाया है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विद्यालयों पर जनवरी में प्री-बोर्ड कराने का दबाव है, जबकि पाठ्यक्रम औसत क्रम में पूरा नहीं किया जा सका है। इसीलिए शिक्षा निदेशालय ने सभी डीडीई को शीघ्र अति शीघ्र खाली पड़े पदों को गेस्ट टीचरों की नियुक्ति से भरने की को कहा है ताकि निदेशालय के अन्य पहलों को नुकसान न हो। अधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर तैयार किए गए गेस्ट टीचरों के पैनल से मेरिट के आधार पर खाली पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News