UPSSSC में लेखपाल पदों के लिए सीधी भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्लीः  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन के जरीए इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। लेखपाल पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल, 2019 तक UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट - http://upsssc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


बता दें कि परीक्षा के माध्यम से लगभग 1,364 सीटें पर आवेदन कराया जाएगा। वहीं ये भी बता दें कि भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी और उम्मीदवारों से इस भर्ती के लिए किसी प्रकार का कोई भी इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।

इन भर्तियों पर 6 मार्च, 2019 से आवेदन किए जाएंगे। वहीं आवेदन की अंतिम तारिख 5 अप्रैल, 2019 हैं। उम्मीदवार 5 अप्रैल, 2019 तक ही अपनी फीस को जमा करवा पाएंगे। बता दें कि इन पदों के लिए आयु सीमा भी तय की गई हैं। सिर्फ 18 साल से 40 साल तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं।


किन श्रेणी में कितने पदों पर वैकेंसी?
सामान्‍य श्रेणी 1002
SC श्रेणी 362
स्‍वतंत्रा सेनानी 27
विक्लांग 54
महिला 272
पूर्व सैनिक 68


 
 
कितना है आवेदन शुल्क?

सामान्‍य वर्ग: 160+ ऑनलाइन फीस (25) - टोटल 185/-
OBC श्रेणी: 160+ ऑनलाइन फीस (25)  - टोटल 185/-
SC श्रेणी: 70+ ऑनलाइन फीस (25)  - टोटल 95/-
ST श्रेणी: 70+ ऑनलाइन फीस (25)  - टोटल 95/-
PH श्रेणी: 0 + ऑनलाइन फीस (25)  - टोटल 25/-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News