मेवाड़ विश्वविद्यालय में अब योग पर डिप्लोमा व शोध

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 11:45 AM (IST)

चित्तौडग़ढ़: राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय के सभी संकायों को योग शिक्षा से जोड़ा जायेगा और योग शिक्षा में डिप्लोमा के साथ साथ उपाधि भी दी जाएगी।  विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार गदिया तथा दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट, अयोध्या के संस्थापक स्वामी महेश योगी ने आज पत्रकारों को बताया कि योग शिक्षा में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर ,एफ फिल एवं पी. एच. डी. तक की शिक्षा प्रदान की जायेगी।

  

उन्होंने बताया कि सभी संकायो में योग शिक्षा को अनिवार्य शिक्षा के रूप में जोड़ा जायेगा जिसके तहत अल्प अवधि के सर्टिफिकिट कोर्स न केवल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों वरन आम जन एवं बाहर के इच्छुक विद्यार्थियों हेतु प्रस्तावित किये जायेगें । स्वामी श्री महेश योगी जी ने बताया योग शिक्षा के मेवाड़ क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट की तरफ से हर सभव प्रयास किये जायेगें जिससे इस इस श्रेत्र में हमारी राष्ट्र के रूप में पुरानी पहचान को पुन: स्थापित किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News