इस शहर में 2018 से विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी डिजिटल डिग्रियां

Thursday, Aug 03, 2017 - 03:54 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को डिजिटल डिग्रियां अब वर्ष 2018 से प्रदान करने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले इसी वर्ष से डिजिटल डिग्रियां प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन विभिन्न औपचारिकताएं समय पर पूरी नहीं हो पाई हैं, ऐसे में कई सिक्योरिटी फीचर्स वाली डिग्रियां तैयार करने को लेकर अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित कमेटी आगामी दिनों में बैठक करेगी। बैठक में डिजिटल डिग्री प्रिंट करवाने के लिए आमंत्रित की गई निविदाओं के तहत निविदाएं भरने वाली कंपनियों पर गौर किया जाएगा और यह देखा जाएगा कि कौन-सी कंपनी टैक्रीकल ग्राऊंड पर क्वालीफाई करती है। यहां बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को डिजिटल डिग्रियां प्रदान करने की तैयारियों को लेकर एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. जे.एस. नेगी की अध्यक्षता में गठित हुई है। तकनीकी पहलुओं को गौर करने के बाद ही निविदाएं खोली जाएंगी।

Advertising