ये जॉब्स हैं कुछ हटकर, सैलरी मिलेगी लाखों में

Wednesday, Apr 18, 2018 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्ली:  अब लोगों डाक्टरी इंजीनियरिंग छोड़कर कुछ अलग करना चाहते हैं।  भले ही ये प्रोफेशन्स कुछ हटकर हों लेकिन इनकी सैलरी काफी अच्छी है। हैरानी की बात तो यह है कि उनके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती और सैलरी लाखों में होती है। 

आइए जानते हैं इनके बारे में

अगर आप वार्डरोब स्टाइलिस्ट और फैशन स्टाइलिस्ट की समझ रखते हैं तो आप ये नौकरी आसानी से कर सकते हैं।  फैशन स्टाइलिस्ट को  ग्लैमर इंडस्ट्री से लेकर पॉलिटिशियन के कपड़े डिजाइन करने का मौका मिलता है। फैशन स्टाइलिस्ट को करीब 1.5 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी मिलती है।

सेलेब्रिटी मैनेजर बनने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती। न ही एमबीए पास होना जरूरी होता है। सेलेब्रिटी मैनेजर के पेशे में सेलेब्रिटी के ट्रैवल प्लान्स को मैनेज करना, शूटिंग की डेट्स और शैड्यूल को मैनेज करना होता है। इस प्रोफेशन में आपकी सैलरी 10 लाख रुपये प्रति महीने तक हो सकती है। 

वेडिंग प्लानर्स प्रोफेशन भी आम जॉब से थोड़ा हटकर है। इस प्रोफेशन में आपकी सैलरी 10 से 15 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा शादी के पूरे बजट का 10 प्रतिशत हिस्सा वेडिंग प्लानर्स का कमीशन होता है।


फोटोग्राफी का अगर आप शौंक रखते हैं और जानवरों की तस्वीर लेना ज्यादा पसंद करते हैं तो आपकी बात ही कुछ और होगी। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का प्रोफेशन अपने आप में कुछ अलग हटकर होता है जिसमें आपको देश विदेश की कई बेहतरीन जगहों पर जाने का मौका मिलता है। सिर्फ इतना ही नहीं कई बड़ी मैगजीन, डिस्कवरी और नेशलन जियोग्राफिक चैनल पर काम करने का भी अवसर मिलता है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर की सैलरी 1.25 लाख प्रति महीने तक हो सकती है।

Punjab Kesari

Advertising