भारतवंशी ने लहराया USA में परचम- दिव्या बनी जनरल मोटर्स की पहली महिला CFO

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में मिट्टी में पली-बड़ी भारतवंशी दिव्या सूर्यदेवरा को अमेरिका की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी जनरल मोर्टस ने अपने यहां पर CFO के पोस्ट के लिए नियुक्त किया है। मूल रूप से अमेरिका में रहने वाली  दिव्या ने अपने कॉलेज तक की पूरी पढ़ाई भारत में ही की है। लेकिन उसके बाद हाई एजुकेशन के लिए वो हार्वड में चली गई।

वहां पर अपनी पढ़ाई पूरी करके  सबसे पहले इनवेस्टमेंट बैंक यूबीएस में नौकरी करनी शरू कर दी। बैंक में एक साल काम करके दिव्या ने 25 साल की उम्र में  जनरल मोरर्स के साथ आ गई। 


पिछले 13 सालों से कंपनी के साथ जुड़ने के बाद दिव्या ने अब तक कंपनी की रेटिंग बढ़वाने में काफी योगदान दिया है। कंपनी ने खुद कहा है कि दिव्या सूर्यदेवरा ने जीएम के 14.5 अरब डॉलर की रिवॉल्विंग क्रेडिट फैसिलिटी को रिन्यू करने में भी बड़ी भूमिका निभाई है।


दिव्या की इस  लगन को देखते हुए  कंपनी ने उन्हें  CFO की पोस्ट का ऑफर दिया है। वो इस पोस्ट को इसी साल 1 सितंबर को ज्वाइन करेंगी। आपको बता दें कि इस वक्त इस पोस्ट पर चक स्टीवेंस है, लेकिन दिव्या के आने के बाद  स्टीवेंस कंपनी के साथ बतौर सलाहकार जुडे रहेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News