गोरखपुर में छह विद्यालय कार्यों से वंचित

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 10:24 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में छह विद्यालयों को 10-10 साल के लिए शैक्षणिक कार्यों से वंचित (डिबार) कर दिया गया है।  जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि सरकार के निर्देश पर छह विद्यालयों को डिबार किया गया है और माध्यमिक शिक्षा परिषद से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, गोरखपुर पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया था मगर जांच में विद्यालय प्रबंधन ही दोषी पाए गए।   

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 के दौरान माध्यमिक शिखा परिषद गोरखपुर के अन्र्तगत करीब 12 हजार प्रइवेट विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र अर्हता प्रमाण पत्र सही न होने के कारण रोक दिया गया था। इसी बीच गोरखपुर जिले के छह विद्यालय के प्रबंधकों नेएक विधायक के जरिए शासन में शिकायत कराई थी।   इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया। स्पष्टीकरण में माध्यमिक शिक्षा परिषद गोरखपुर द्वारा बताया गया कि इन विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत अर्हता प्रमाण पत्र सही नहीं पाए गए और परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले तक सही अर्हता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया था। जिन विद्यालयों ने अह्रता प्रमाण प्रस्तुत किये उनके प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये और जो अंतिम समय तक प्रमाण पत्र नहीं दे सके उनके प्रवेश पत्र रोक दिये गये थे।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News