45 बच्चों के लिए 3 माह से डैपुटेशन पर एक अध्यापक तैनात

Tuesday, Sep 05, 2017 - 05:08 PM (IST)

चम्बा: डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली प्राथमिक पाठशाला थल्ल में पिछले 3 माह से कोई भी नियमित अध्यापक नहीं है। ऐसे में इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 48 बच्चों के भविष्य को लेकर उनके अभिभावकों में ङ्क्षचता की स्थिति बनी हुई है। यह बात स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रमेश कुमार ने जारी अपने बयान में कही। उन्होंने कहा कि स्कूल में नियमित अध्यापक न होने के चलते यहां की शिक्षा व्यवस्था डैपुटेशन नीति पर पूरी तरह से आधारित होकर रह गई है। हालांकि इस पद को भरने के लिए गई बार स्कूल प्रबंधन समिति विभाग से गुहार लगा चुकी है लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक शिक्षा विभाग ने इसके प्रति गंभीरता नहीं दिखाई है।

राजकीय प्राथमिक स्कूल थल्ल की स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि यह डैपुटेशन प्रक्रिया भी महज दोपहर का भोजन बच्चों को मुहैया करवाने तक सीमित है क्योंकि इकलौता अध्यापक होने के चलते जहां स्कूल के मिड-डे मील की व्यवस्था इस अध्यापक को करनी पड़ती है तो साथ ही 45 बच्चों को शिक्षा देने का जिम्मा भी इसी अध्यापक पर आश्रित है। रमेश कुमार का कहना है कि ऐसे में यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को कितनी बेहतर शिक्षा मिल रही है, इसका अनुमान सहजतापूर्वक लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब जिला प्रशासन इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग को इस दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम उठाने बारे अवगत करवाए। 
 

Advertising