मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: मदरसा आधुनिक शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने और समय पर दिलाने की मांग को लेकर मदरसा आधुनिक शिक्षक संगठन एकता मंच की ओर से संसद मार्ग पर धरना दिया और मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम रजा खान का कहना है कि एचआरडी की ओर से संचालित एसपीक्यूईएम/एसपीईएमएम योजनान्तर्गत कार्यरत मदरसा आधुनिक शिक्षकों के सामने कई समस्याएं है। यूपी के करीब 30 हजार मदरसा आधुनिक शिक्षक वर्षों से तैनाती के बावजूद उन्हें न्यूनतम वेतनमान दिया जा रहा है। एजाज अहमद ने कहा कि स्नातक शिक्षक को 6 हजार, स्नातक व बीएड को 12 हजार मासिक वेतनमान दिया जा रहा है। इसके बावजूद यह मानदेय समय पर नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 से अब तक का पिछले 33 माह का मानदेय बकाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News