राष्ट्रपति ने छात्रों से कहा, बड़े लक्ष्य तय करो, फिर कड़ी मेहनत करो

Thursday, Jul 26, 2018 - 11:25 AM (IST)

 रायपुरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज छात्रों को जीवन में बड़े लक्ष्य तय करके इन्हें हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। वह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के हीरानार गांव में वनवासी कल्याण आश्रम स्कूल के छात्रों से बात कर रहे थे। राष्ट्रपति ने छात्रों को ‘‘ जीवन में बड़े लक्ष्य तय करने और इन्हें हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने ’’ के लिए प्रोत्साहित किया। 

कोविंद ने छात्रों के साथ दोपहर का भोज न किया और कहा , ‘‘हर व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त करने का सपना देखना चाहिए और इन्हें पूरा करने के लिए दृढ़ता के साथ प्रयास करना चाहिए। ’’ एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति ने परिसर में छात्रों को दी जा रही छात्रावास सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और छात्रों से सामान्य ज्ञान के कुछ सवाल पूछे जिसका बच्चों ने सही जवाब दिया। इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने छात्रों को वैदिक गणित पढाये जाने तथा आश्रम स्कूल में तीरंदाजी प्रशिक्षण दिए जाने पर खुशी जताई। कोविंद और छात्रों को दोने और पत्तल पर भोजन परोसा गया।       

राष्ट्रपति ने बच्चों को मिठाइयां भी दीं जो वह राष्ट्रपति भवन से लेकर आए थे। इससे पहले , हीरानार पहुंचने पर कोविंद ने गांव में एकीकृत कृषि प्रणाली केन्द्र से जुड़े किसानों से बातचीत की। विज्ञप्ति के अनुसार , वनवासी कल्याण आश्रम स्कूल का दौरा करने के बाद , राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने दंतेवाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां दंतेश्वरी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। मंदिर में उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप मौजूद थे।       
 

Sonia Goswami

Advertising