दिल्ली विश्वविद्यालय 30 जून से छह जुलाई तक आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

Friday, Jun 07, 2019 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय परास्नातक, एमफिल, पीएचडी और नौ स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 30 जून से छह जुलाई के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ।इस साल पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि इस साल 11 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही हैं लेकिन संगीत और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा विश्वविद्यालय आंतरिक रूप से ही आयोजित करेगा। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के अंक और 12वीं कक्षा के अंक के आधार पर होगा।  

bharti

Advertising