Open Book Exam 2020: DU ने ओपन बुक एग्जाम को लेकर की अहम घोषणा, ये हैं नए ऑप्शंस

Tuesday, Jun 16, 2020 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से ओपन बुक एग्जामिनेशन को लेकर अहम घोषणा की है। इस घोषणा के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा है कि एमरजेंसी के दौरान स्टूडेंट्स को आंसर शीट्स ईमेल के जरिए जमा करने की अनुमति दी जाएगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए आसान तरीका भी बताया है जिसके तहत अगर किसी वजह से स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की एग्जाम पोर्टल से प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं कर पाते हैं या फिर अपनी आंसर शीट्स अपलोड नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में दिल्ली यनिवर्सिटी ने उम्मीदवारों को कई दूसरे विकल्प भी बताए हैं, जिसके जरिए उम्मीदवार एमरजेंसी होने पर अपनी आंसर शीट्स जमा कर सकते हैं। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साफ शब्दों में ये कहा है कि उसने स्टूडेंट्स को अनुमति दी है कि अगर वे डीयू की पोर्टल पर अपनी आंसर शीट्स अपलोड नहीं कर पाते हैं तो उसे ईमेल के जरिए भेज सकते हैं, ये विकल्प ओपन लर्निंग के स्टूडेंट्स को दिया गया है।  

ये हैं नोटिस 
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया, "अगर किसी कारण से उम्मीदवार परीक्षा के पूरा होने के बाद पोर्टल पर अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई कॉपी (PDF) को अपलोड नहीं कर पाते हैं, तो वे SOL और NCWEB के ईमेल पर पीडीएफ फाइल को भेज सकते हैं."

क्या है ओपन बुक एग्जामिनेशन 
ओपन बुक एग्जामिनेशन में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्वेश्चन पेपर दे दिया जाएगा, जिसे उन्हें डाउनलोड करके सॉल्व करना होगा। पेपर को करने के लिए स्टूडेंट्स को 2 घंटे का समय दिया जाएगा और 1 घंटे का समय प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और उत्तरपुस्तिकाओं को अपलोड करने के लिए होगा जबकि दिव्यांग स्टूडेंट्स को 5 घंटे का समय दिया जाएगा। 

 

Riya bawa

Advertising