मई की हो गई शुरुआत, अब तक एडमिशन डेट्स फाइनल नहीं कर पाई यूनिवर्सिटी

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के जनवरी महीने में एडमिशन कमिटी बनाने की बातें कही जा रही थी लेकिन ये बातें हवा में ही गुल हो गई। ऐसा कहा जा रहा था कि इस बार अप्रैल में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा, लेकिन मई की शुरुआत हो गई। अभी भी यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन की फाइनल डेट्स तय नहीं कर पाई है। फाइलें घूम रही हैं और अभी फाइनल शैड्यूल तय नहीं हुआ है।फिलहाल सूत्र बता रहे हैं कि 10 मई के आसपास एडमिशन प्रोसेस शुरू हो सकती है। 

वहीं कई दौर की बैठकों के बाद भी डीयू इस बार एडमिशन नियमों में बड़ा बदलाव नहीं कर पाया है। पिछले साल जो नियम-कायदे थे, उन्हीं को ही इस बार फॉलो किया जा रहा है। कट ऑफ फॉर्म्युले में भी बड़े बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। 

यूनिवर्सिटी के जानकारों का कहना है कि जब एडमिशन नियमों में बड़े बदलाव नहीं किए जा रहे हैं तो फिर एडमिशन की डेट्स अभी तक फाइनल क्यों नहीं की गई हैं? डीयू में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं और दिल्ली से बाहर के स्टूडेंट्स भी अप्लाई करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News