दिल्ली विश्वविद्यालय: फर्जी डिग्री मामले पर विवाद

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 04:29 PM (IST)

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष अंकिव बैसोया की डिग्री को लेकर हो रहा विवाद अब त्योहारों की छुट्टी खत्म होने के बाद फिर से गर्मा सकता है। एबीवीपी के टिकट से छात्र संघ अध्यक्ष बनने वाले अंकिव की डिग्री को लेकर एनएसयूआई और आइसा सहित सभी छात्र संगठन अंकिव के बहाने एबीवीपी को घेरने की तैयारी में लगे हुए है। 

 

अभी तक आइसा और एनएसयूआई कई बार इसको लेकर प्रदर्शन भी कर चुके है। मामला कोर्ट में पहुंच चुका है और डीयू अपने स्तर पर जांच कर रहा है। मगर डीयू प्रशासन के रवैये को लेकर छात्र संगठनों में आक्रोश है और उनका आरोप है कि डीयू एबीवीपी के इशारे पर इस मामले में जानबूझकर विलंब कर रहा है। डीयू पर दबाव बनाने के लिए छात्र संगठनों ने तैयारियां शुरू कर ली है। ऐसे में आने वाले दिनों में फिर से एक बार डीयू का माहौल गर्माने की संभावना जताई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News