Delhi University- यूजी, पीजी, एमफिल-पीएचडी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020- 2021 के लिए यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोगाम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक 10 अंडरग्रेजुएट और 86 मास्टर्स और एमफिल, पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय 6 सितंबर से 11 सितंबर तक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

PunjabKesari

इस बार परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से करवाया जाएगा। यह परीक्षाएं दिल्ली एनसीआर समेत देश के 24 शहरों में करवाई जाएगी। एग्जाम तीन पालियों में कराया जाएगा, इनमें पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से शुरू होगी। वहीं दोपहर 12 बजे से, शाम 4 बजे से होगा। यह परीक्षा दो घंटे की होगी। 

पहले दिन 6 सितंबर को तीनो शिफ्टों में पीजी व पीएचडी स्तर के कोर्सेज की परीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बीएमएस, बीबीए, बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स शिफ्ट-1 की परीक्षा और शाम 4 बजे से 6 बजे, इन्हीं कोर्सेज की दूसरे शिफ्ट की परीक्षा होगी। इसी दिन सुबह की पाली में बीएड की परीक्षा भी होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News