लॉकडाउन के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अकेडमिक कैलेंडर में हुआ बदलाव, देखे डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 07:45 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से अकेडमिक कैलेंडर में बदलाव करके 2019-2020 सत्र के लिए नया कैलेंडर जारी किया है। संशोधित ऐकडेमिक कैलेंडर डीयू की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है। यूनिवर्सिटी की ओर से अप्रैल में सेमेस्टर क्लास को स्थगित कर दिया गया था। अब इसे बढ़ाकर मई तक कर दिया गया है। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी के एग्जाम और ऐकडेमिक कैलेंडर पर यूजीसी के फैसले के पहले संशोधित कैलेंडर जारी किया गया है।

DU

शुरू में लॉकडाउन की वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 28 अप्रैल, 2020 तक मौजूदा सेमेस्टर की क्लासों को स्थगित किया था। चूंकि अब लॉकडाउन को बढ़ाकर आगे कर दिया गया है और इसकी वजह से क्लास में बाधा पैदा होती है, इसलिए अब क्लासों को 15 मई, 2020 तक स्थगित कर दिया गया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी होने वाली नए अकेडमिक कैलेंडर और एग्जाम गाइडलाइन्स जारी होने से पहले ही अपने अकेडमिक कैलेंडर में बदलाव कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News