Delhi University 2019: यूजी कोर्स में आवेदनों की संख्या पिछले साल की तुलना कम, जानिए क्या है कारण

Sunday, Jun 23, 2019 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में दाखिला की ऑनलाइन प्रक्रिया कल रात को समाप्त हुई है। इस सत्र के दौरान अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए इस बार 3,67,800 रजिस्ट्रेशन हुई लेकिन फीस के साथ फाॅर्म 2,58,190 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इस साल डीयू की प्रत्येक सीट के लिए 410 स्टूडेंट कॉम्पिटिशन करेंगे। बता दें, इस साल आवेदनों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम है। पिछले साल यूनिवर्सिटी को 2,78,574 आवेदन मिले थे। 

सूत्रों के मुताबिक अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए डीयू की पहली कटऑफ 28 जून को आएगी। डीयू में दाखिला आवेदन की तारीख पिछले सप्ताह कोर्ट के आदेशानुसार बढ़ाई गई थी। बीते साल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सफल रही थी। लेकिन डीयू ने कुछ शर्तें बदलीं थी। पिछले शैक्षणिक सत्र में ऑनलाइन आवेदन के अंतिम दिन तक फीस भुगतान के साथ कुल 2 लाख 78 हजार 574 आवेदन किए गए थे। इस हिसाब से पिछले साल के आवेदकों से इस साल की संख्या कम रहने वाली है। जबकि इस साल ईडब्ल्यूएस कोर्ट की वजह से 10% सीटों बढ़ाई गईं हैं।

डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल आवेदकों की संख्या कम है, इस पर यूनिवर्सिटी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऐसा क्यों हुआ. अधिकारी ने कहा- "यह तथ्य कि डीयू इस साल राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क में टॉप- 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में जगह नहीं बना पाया था। उन्होंने बताया आवेदनों की संख्या में गिरावट के पीछे संभावित कारण भी हो सकता है। इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए  2, 56,868 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

आवेदन आंकड़े 
जनरल श्रेणी- 1,51,650  आवेदन 
ओबीसी श्रेणी- 55,072 आवेदन 
अनुसूचित जाति (एससी)  श्रेणी-  34,093 आवेदन 
अनुसूचित जाति (एससी)  श्रेणी- 7,050 आवेदन 
(ईडब्ल्यूएस) श्रेणी-  9,003 आवेदन 

Riya bawa

Advertising