Delhi University 2019: डीयू के खिलाफ कर्मचारी यूनियनों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कर्मचारी यूनियनों की बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में एकजुटता दिखाई दी। डीयू कर्मचारियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय लाइब्रेरी एसोसिएशन, लैबोरेट्री एसोसिएशन,एससी-एसटी वैलफेयर एसोसिएशन एवं डा. अंबेडकर एससी/एसटी, माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले गेट नंबर 4 के सामने आर्ट फैकल्टी पर धरना दिया। कर्मचारियों ने यह धरना विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बनाए गए रिक्रूटमेंट रूल्स को लागू करवाने की मांग को लेकर किया गया। 

Related image

यह धरना अगले दो दिन और चलेगा। कर्मचारियों का कहना है कि 3 वर्ष होने के बाद भी अभी तक रिक्रूटमेंट रूल्स कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया जा रहा है जिसके कारण विश्वविद्यालय एवं उससे संबंधित कॉलेजों में कर्मचारी  20 से 25 वर्षों से एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि डीयू प्रशासन द्वारा बार-बार केवल आश्वासन दिया जाता है। इसलिए उपरोक्त सभी एसोसिएशन्स ने मिलकर मजबूरन यह कदम उठाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News