एड हॉक स्टाफ के पक्ष में डीयू ने की भूख हड़ताल

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2016 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के परमानेंट शिक्षको ने एड हॉक और टेम्पररी शिक्षको के लिए भूख हड़ताल रखी है। अापको बता दें कि वह टेम्पररी स्टाफ के समर्थन में खुल कर सामने आए है। दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स असोशिएशन (DUTA) ने इन कर्मचारियों के सालों से ऐसे ही रहने के सवाल पर पूरे दिन की भूख हड़ताल की हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी सुबह के 9 बजे से रात के 9 बजे तक कुलपति कार्यालय के बाहर जमे रहे। वह एड हॉक शिक्षकों के लिए प्रॉपर रोस्टर की मांग कर रहे थे। इस प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का कहना है कि पर्मानेंट नौकरी न होने की वजह से वे किन-किन दिक्कतों से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही भेदभाव की बात कहते हैं। कैसे उन्हें अधिक-से-अधिक क्लासेस पढ़ाने के लिए दी जाती हैं। हालांकि यूजीसी के मानकों के हिसाब से किसी पर्मानेंट स्टाफ को पूरे सप्ताह में केवल 16 क्लासेस ही लेनी होती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News