दिल्ली यूनिवर्सिटी : सभी अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज के सिलेबस में बदलाव की तैयारी

Friday, Mar 29, 2019 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्ली: डीयू में एडमिश्न की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर है ,क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय अपने सभी अंडरग्रेजुएट कोर्स का सिलेबस रिवाइज करने की तैयारी में है। इसके लिए डीयू प्रशासन ने 11 संकायों और एक कॉलेज को पाठ्यक्रम को संशोधन करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।संशोधित पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2019-20 से लागू होने वाले हैं। जिक्र योग्य है कि  अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के सिलेबस को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के 2018 में आए एक नोटिस का पालन करते हुए बदला जा रहा है। इन कोर्सों के सिलेबस को लर्निंग आउटकम बेस करिकुलम फ्रेमवर्क (एलओसीएफ) के अनुरूप बदलने के लिए काम किया जा रहा है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी डिपार्टमेंट के हेड से कहा है कि वे 29 मार्च तक इसका पहला ड्राफ्ट तैयार करके भेजें। इसके लिए गठित प्रत्येक विभागीय समिति एचओडी को फाइल ड्राफ्ट सौंपने से पहले कम से कम चार ड्राफ्ट तैयार करेगी। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और नॉन कॉलिजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के स्टूडेंट्स को भी बदले हुए कोर्स के तहत ही पढ़ाई करनी होगी।करीब 7 लाख स्टूडेंट्स को नए सिलेबस के साथ पढ़ाई करनी होगी। डीयू द्वारा अंडरग्रेजुएट करिकुलम रिविजन कमिटी बना दी गई है। डीयू के पुराने स्टूडेंट्स, टीचर्स, अभिभावकों, शिक्षाविदों और नेशनल-इंटरनेशनल लेवल के एक्सपर्ट से भी राय ली जाएगी।

bharti

Advertising