दिल्ली के शिक्षा विभाग ने लगाया विशाल पुस्तक मेला

Tuesday, Jan 08, 2019 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्ली(सुरिंदर पाल सैनी) दिल्ली के स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ने की रूची बनाए रखने के लिए दिल्ली शिक्षा विभाग द्वारा मैगा बुक फेयर के नाम पर 7 से 14 जनवरी तक मुखर्जी नगर के सरकारी स्कूल में विशाल पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले की कामयाबी के लिए नवंबर 2018 से ही तैयारी शुरु कर दी गई थी। अपने अधीन आते सभी सरकारी स्कूलों से शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के विषयों से संबंधित जरुरी पुस्तकों की सूची आनलाईन मंगवा ली थी।
इन पुस्तकों की पूर्ति के लिए विभाग ने 111 प्रकाशकों को छांटी करके मेले में बुलाया था। जो लोग इन पुस्तकों की पूर्ति स्कूलों के करेंगे। यह पुस्तकें विद्यार्थियों के साधारण ज्ञान को मुख्य रखते हुए  चुनी गई हैं।

Advertising