Delhi Nursery Admission 2020: नर्सरी दाख‍िले की प्रक्रिया कल से शुरू, चेक करें शेड्यूल

Wednesday, Nov 27, 2019 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की ओर से नर्सरी एडमिशन वर्ष 2020-21 के लिए दाखिले की प्रक्रिया कल से शुरू होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि नर्सरी से 1 तक की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया इस बार 28 नवंबर से ही शुरू हो जाएगी। पिछले साल से 15 दिन पहले ये प्रक्रिया शुरू हो गई थी।  

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 28 नवंबर 2019 तक सभी स्कूल अपने क्राइटेरिया और पॉइंट्स सार्वजनिक करेंगे,फिर इसके बाद 29 नवंबर 2019 से स्कूलों में दाखिले के फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे। 27 दिसंबर 2019 तक स्कूलों में फॉर्म जमा होंगे, फिर 24 जनवरी 2020 को पहली लिस्ट और 12 फरवरी को दूसरी लिस्ट आएगी। 

ये हैं महत्‍वपूर्ण तारीखें 
सभी स्कूल अपने मानदंडों और बिंदुओं को सार्वजनिक करेंगे: 28 नवंबर 2019
स्‍कूलों में नर्सरी एडमिशन फॉर्म कब से मिलेंगे: 29 नवंबर 2019
स्‍कूलों में नर्सरी एडमिशन फॉर्म कब तक जमा किए जा सकेंगे: 27 दिसंबर 2019

फॉर्म फीस 
न‍िदेशालय ने इस बार एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म और प्रोस्‍पेक्‍टस की कीमत तय कर दी है। इस बार हर स्‍कूल का फॉर्म और प्रोस्‍पेक्‍टस 25 रुपये का होगा।  यानी एडमिशन रज‍िस्‍ट्रेशन फीस के रूप में अभ‍िभावकों को स‍िर्फ 25 रुपये देने होंगे। 

ये डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी 
1. जन्‍म प्रमाण पत्र
2. अड्रेस प्रूफ
3. आधार कार्ड (बच्‍चे, पिता और मां)
4. बच्‍चे का पासपोर्ट साइज फोटो
5. मां-पापा का पासपोर्ट साइज फोटो
6. फैमिली फोटो
7. मेडिकल सर्ट‍िफिकेट


 

Riya bawa

Advertising